राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि । महामारी से आई बाधाओं के बावजूद कोविड के बाद देश में महंगे घरों की खरीदारी बढ़ी है। बीते दो साल में 50 लाख रुपए से ज्यादा के मकानों की हिस्सेदारी 52 से बढ़कर 60% हो गई। इसमें भी सबसे ज्यादा बढ़ोतरी एक करोड़ रुपए से अधिक वाले मकानों की हुई है। प्रॉपर्टी कंसल्टेंट नाइट फ्रेंक के आंकड़ों के मुताबिक, 2021 की दूसरी तिमाही में 1 करोड़ से अधिक कीमत वाले मकानों की बिक्री 283 फीसदी बढ़ी। तीसरी तिमाही में इसमें 89% व चौथी तिमाही में 32% इजाफा हुआ।
इसी तरह, 50 लाख से 1 करोड़ कीमत वाले मकानों की बिक्री 2021 की दूसरी तिमाही में 155%, तीसरी में 107% और चौथी में 8% बढ़ी। 50 लाख से कम कीमत वाले घरों की बिक्री 2021 की दूसरी तिमाही में 175%, तीसरी में 82% और चौथी में 8% ही बढ़ी। इससे रियल एस्टेट की बिक्री में 50 लाख से ऊपर के मकानों की हिस्सेदारी 52 से बढ़कर 60% पर पहुंच गई। अलग-अलग शहरों से क्रेडाई व अन्य एजेंसियों से मिले इनपुट के मुताबिक, कोविड के बाद 80 लाख रु. व अधिक के मकानों की बिक्री 15 से 30% तक बढ़ी है।