राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि । आज लगातार दूसरे दिन यानी बुधवार को भी कई क्रिप्टोकरेंसी की कीमतों में तेजी देखी जा रही है। दुनिया की प्रमुख क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन शाम साढ़े 4 बजे 0.42% (24 घंटे में) की बढ़त के साथ 38.87 लाख रुपए पर कारोबार कर रहा था। इस दौरान इसकी कीमत में 16,414 रुपए की बढ़ोतरी हुई है।
हालांकि इथीरियम में आज गिरावट देखने को मिल रही है। इथीरियम में 0.36% की गिरावट देखी गई। यह बीते 24 घंटों में 1,143 रुपए गिरकर 3.19 लाख रुपए पर आ गई है।
अन्य क्रिप्टोकरेंसी की बात करें तो कारडाओ में 3.90% की तेजी देखी गई। यह बीते 24 घंटों में 3.93 रुपए बढ़कर 104.68 रुपए पर पहुंच गया है। इसके अलावा रिप्पल में भी 7.20% की तेजी देखी जा रही है। हालांकि टेदर और USD कॉइन में गिरावट देखने को मिल रही है।
ट्विटर के पूर्व CEO और को-फाउंडर जैक डोरसी ने ट्वीट करके कहा है कि बिटकॉइन भविष्य में अमेरिकी डॉलर की जगह ले लेगा। यह ट्वीट ग्रैमी अवार्ड विजेता रैपर कार्डी बी के ट्विटर पर पूछे गए सवाल के जवाब में था। कार्डी बी ने पूछा था कि क्या आपको लगता है कि क्रिप्टो डॉलर को रिप्लेस करने जा रही है? इसके जवाब में जैक डोरसी ने कहा, ‘यकीनन, बिटकॉइन जगह ले लेगा।