अकाउंट हैक करने के मामलों को देखते हुए साइबर पुलिस ने लोगों को एडवाइजरी जारी की है। इसमें लोगों को पासवर्ड रखते समय सावधानी बरतने की अपील की है।
अगर आप एक ही पासवर्ड सभी अकाउंट के लिए रखते हैं तो इससे एक अकाउंट के हैक होने पर दूसरे अकाउंट को हैक करना भी आसान होता है। सोशल मीडिया हो या कोई दूसरे बैंकिंग प्लेटफार्म के लिए हमेशा अलग-अलग पासवर्ड रखें।
कुछ ख़ास टिप्स जिससे कि अपने सभी एकाउंट्स को सेफ रख सकते हैं:
- नया पासवर्ड सेट करने के बाद इसे अपने ईमेल में, टेक्स्ट डॉक्यूमेंट के रूप में या ऑनलाइन कहीं भी ड्राफ्ट के रूप में सेव न करें।
- पासवर्ड को समय-समय पर बदलते रहें।
- पासवर्ड को याद रखने के लिए क्रोम या किसी अन्य ब्राउजर को सेव करने की परमिशन न दें।
- टीम व्यूअर या क्विक स्पोर्ट जैसी ऐप को किसी दूसरे के कहने पर इंस्टॉल न करें और इसकी आईडी केवल भरोसेमंद व्यक्ति से ही इनकी शेयर करें।
- मोबाइल या सिस्टम में खराबी आने पर उन लोगों से ही ठीक करवाएं जिनको आप व्यक्तिगत तौर पर जानते हैं।
- कोई अकाउंट में पैसा ट्रांसफर करने के लिए बोले तो ऐसा बिल्कुल न करें।
- टू -फेक्टर ऑथेंटिकेशन का यूज करें। इससे हैकर्स आपके फोन या अन्य प्लेटफॉर्म को हैक नहीं कर पाएगा।
- फोन नंबरों का इस्तेमाल पासवर्ड के रूप में करना सबसे बड़ी गलती है, जो लोग आमतौर पर लोग करते हैं।
- पासवर्ड या पिन के रूप में किसी भी महत्वपूर्ण डेट का इस्तेमाल करने से बचें क्योंकि इनका आसानी से अनुमान लगाया जा सकता है।