कपड़े का मूल्य 3.3 करोड़ रुपये आंका गया है। एक सरकारी विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई है।
नयी दिल्ली (राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि): 11 सितंबर (भाषा) पश्चिम बंगाल स्थित सीमा शुल्क अधिकारियों ने बांग्लादेश की तरफ जाती एक बड़ी नौका को कपड़े की तस्करी का प्रयास करते हुये पकड़ लिया।
नौका डायमंड हार्बर से सागर द्वीप की तरफ जा रही थी। पश्चिम बंगाल स्थित सीमा शुल्क आयुक्तालय (बचाव) के अधिकारियों ने खुफिया जानकारी के आधार पर 6 और 7 सितंबर की रात को मछली पकड़ने वाली एक बड़ी नौका को देखा।
विज्ञप्ति के मुताबिक सरकारी जलपोत को आते देख नौका ने रास्ता बदला और भागने की कोशिश की। नौका में सवार लोगों ने पानी में छलांग लगाकर भागने का प्रयास किया लेकिन तटरक्षक बल और स्थानीय पुलिस की मदद से उनमें से छह को गिरफ्तार कर लिया गया।
नौका में साड़ियों, कपड़ों के करीब 400 बोरे रखे हुये थे जिनका मूल्य 3.3 करोड़ रुपये आंका गया है। मामले में आगे जांच की प्रक्रिया चल रही है। गिरफ्तार किये गये लोगों से पूछताछ से यह पुष्टि हुई है कि माल तस्करी करने की मंशा से नौका को अवैध रास्ते से बांग्लादेश की तरफ ले जाया जा रहा था।
नौका में जांच पड़ताल में कई आपत्तिजनक दस्तावेज, कुछ बांग्लादेशियों और भारतीयों के पहचान पत्र भी पाये गये। इसके अलावा बांग्लादेश में निर्मित निजी सामान, बांग्लादेशी सिम के साथ मोबाइल फोन भी जब्त किये गये हैं।