नई दिल्ली : जहांगीरपुरी इलाके में हनुमान जन्मोत्सव पर शोभा यात्रा निकालते समय दो पक्षों के बीच हंगामा हुआ। इस दौरान भारी पथराव भी किया गया। घटना में पुलिसकर्मियों समेत कई लोगों के घायल होने की सूचना है। इस बवाल में कई गाड़ियों में तोड़फोड़ भी की गई है।
जहांगीरपुरी इलाके में तनाव को देखते हुए इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। पुलिस की ओर से लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की जा रही है। दिल्ली से लेकर यूपी तक पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है। घटना को देखते हुए एडीजी कानून-व्यवस्था, यूपी प्रशांत कुमार ने कहा है कि अधिकारियों को संवेदनशील, दिल्ली से सटे इलाकों में गश्त करने और पर्याप्त बल तैनात करने का निर्देश दिया है। असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
केजरीवाल ने केंद्र से की अपील
जहांगीरपुरी में हुई पथराव की घटना पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा, ‘लोगों से कहना चाहता हूं कि उन्हें शांति व्यवस्था बनाए रखनी है क्योंकि बिना उसके देश तरक्की नहीं कर सकता। एजेसिंया, पुलिस और दिल्ली में केंद्र सरकार की जिम्मेदारी है तो केंद्र सरकार दिल्ली में शांति व्यवस्था बनाए रखे।’
केंद्रीय मंत्री ने केजरीवाल पर साधा निशाना
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने केजरीवाल पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल दिल्ली के सीएम हैं, लेकिन कोई जिम्मेदारी नहीं लेंगे। दूसरे राज्यों में जाना और अधिकारियों के साथ बैठक करना हमारे संघीय ढांचे पर हमला है। वह दिल्ली में सरकार नहीं चला पा रहे हैं और किसी और पर आरोप लगाते हैं।