राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि। डेनमार्क की संसद ने उस विधेयक को मंजूरी दे दी है जिसके कानून बन जाने के बाद लोग कुरान की प्रति सार्वजनिक तौर पर नहीं जला पाएंगे. ऐसा करने वालों को वहां की संसद ने दंडित करने का भी फैसला किया है. बिल के समर्थन में 94 वोट पड़े जबकि विरोध में 77 लोगो ने मतदान किया.
यूरोप के देश डेनमार्क में अब से सार्वजनिक जगहों पर पवित्र कुरान की कॉपी को जलाने की इजाजत नहीं होगी. इसको पूरी तरह अवैध कर दिया गया है. इसके लिए कल गुरुवार को वहां की संसद में एक विधेयक पारित किया गया. डेनमार्क ये फैसला मुस्लिम देशों के भारी विरोध के बाद लेने को मजबूर हुआ है. डेनमार्क में कुरान की प्रति जलाने के बाद सुरक्षा खतरा बढ़ गया था
179 सदस्यीय संसद में बिल के समर्थन में 94 वोट पड़े. वहीं इसके खिलाफ 77 लोगों ने मत दिया. नई व्यवस्था के बाद न सिर्फ कुरान की प्रति जलाना बल्कि उसको फाड़ना, सार्वजनिक तौर पर पवित्र किताब की बातों का अपमान करते हुए वीडियो भी बनाने की मनाही होगी. जो भी इसका उलंघन करते हैं, उन्हें एक तो भारी जुर्माना चुकाना पड़ सकता है. साथ ही दो साल तक की सजा हो सकती है.
रानी मारग्रेथ की बस सहमति बाकी
इसको लेकर जो विधेयक पारित हुआ है, वह डेनमार्क की रानी मारग्रेथ की सहमति मिलने के बाद कानून बन जाएगा. बहुत मुमकिन है कि मारग्रेथ पारित विधेयक पर इसी महीने दस्तखत कर दें. डेनमार्क और स्वीडेन में इस साल एक के बाद एक कई प्रदर्शन हुए जिसमें कुरान की प्रति को जलाया गया. इसके बाद मुस्लिम देश लगातार ये कहने लगें कि इस तरह की घटनाएं बर्दाश्त नहीं की जाएंगी.