एक दिन में 78,761 कोरोना पॉजिटिव केसों के साथ भारत में कोरोना मामलों की तादाद अब 35 लाख को क्रॉस कर गई है।
अनलॉक 4 के लिए जारी गाइडलाइंस में 7 सितंबर से मेट्रो शुरू होने जा रही है, लेकिन भारत में कोरोना ने हर दिन नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। दुनिया में एक दिन में कोरोना के सबसे ज्यादा रिकॉर्ड केस भारत में सामने आए हैं।
देश में कोरोना संक्रमण ने बुलेट ट्रेन की रफ्तार पकड़ ली है। अनलॉक 4 के लिए जारी गाइडलाइंस में 7 सितंबर से मेट्रो शुरू होने जा रही है, लेकिन भारत में कोरोना ने हर दिन नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है।
दुनिया में एक दिन में कोरोना के सबसे ज्यादा रिकॉर्ड केस भारत में सामने आए हैं। देश में कोरोना संक्रमण ने बुलेट ट्रेन की रफ्तार पकड़ ली है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के रविवार सुबह 8 बजे तक के आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़कर 35,42,734 हो गए हैं।
बीते 24 घंटे में 948 कोरोना मरीजों की मौत के बाद अब मृतकों की संख्या बढ़कर 63,498 हो गई है। बीते कई दिनों से एक दिन में 75 हजार से ज्यादा नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आ रहे हैं। शनिवार को 24 घंटे में कोरोना के 76,472 नए केस सामने आए थे, शुक्रवार को एक दिन में रिकॉर्ड 77,266 नए केस सामने आए थे।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 12 हजार 714 हो गई है। बता दें कि प्रदेश में पहले के मुकाबले अब तेजी से संक्रमित मरीज मिल रहे हैं। सभी की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई। प्रदेश में अब तक 45 हजार 396 मरीजों ने कोरोना के खिलाफ जंग जीतकर अपने घर लौटे हैं। वहीं प्रदेश में आज 17 संक्रमितों की मौत हो गई। जिसके बाद अब मृतकों का कुल आंकड़ा बढ़कर 1323 हो गई है।