राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साहिबाबाद से देश की पहली रैपिड ट्रेन नमो भारत का हरी झंडी दिखाकर उद्घाटन किया। पीएम मोदी ने बटन दबाकर RRTS कनेक्ट ऐप की भी शुरुआत की। इस ऐप से रैपिड रेल की पूरी जानकारी मिलेगी। इस दौरान पीएम ने कहा कि मुझे मुझे छोटे सपने देखने की आदत नहीं है। और ना ही मरते मरते चलने की देश को जिसतना हो सके उतना आगे लेकर जाना ही मेरा सपना है।
PM ने मोबाइल से QR कोड स्कैन करके पहला टिकट खरीदा। इसके बाद प्रधानमंत्री साहिबाबाद से दुहाई डिपो और दुहाई डिपो से साहिबाबाद तक 34KM का सफर करेंगे। इस ट्रेन से 21 अक्टूबर से आम यात्री भी सफर कर सकेंगे।
इस कॉरिडोर का प्लान रैपिड एक्स प्रोजेक्ट के तहत किया गया है, जिसके मैनेजमेंट की जिम्मेदारी नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन की होगी। पहले खंड में रैपिड रेल साहिबाबाद से दुहाई डिपो के बीच चलेगी। ये रूट 17 किलोमीटर लंबा है। इस रूट पर पांच स्टेशन होंगे। जिसमें साहिबाबाद, गाजियाबाद, गुलधर, दुहाई और दुहाई डिपो हैं।