राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि । इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (IT) ने देशभर में चीनी मोबाइल कंपनियों से जुड़ी जगहों पर छापेमारी की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक IT के अफसरों ने बुधवार सुबह रेड की कार्रवाई शुरू की। रेड दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम, मुंबई, हैदराबाद और बेंगलुरु में कंपनियों के दफ्तरों पर मारी गई। इन कंपनियों में ओप्पो और वीवो भी शामिल हैं। इन पर शेल कंपनियों के जरिए टैक्स चोरी का आरोप है।