राष्ट्र आजकल/हीरा सिंह उइके/सिंगारपुर मंडला
मंडला:- विकास खण्ड मोहगाँव अंतर्गत ग्राम पंचायत देवगाँव स्थित धार्मिक पर्यटन स्थल नर्मदा-बुढनेर संगम का साइन बोर्ड टूटा पड़ा हुआ है। विगत कई महिनों से टूटा होने जा रहा है कि हवा तूफान से गिर कर टूट फूट हो गया है जिस पर टूरिस्ट विभाग इस साइन बोर्ड की ओर अभी तक ध्यान ही नहीं दे रहे हैं l इस समय नर्मदा परिक्रमा वासियों का आवागमन भारी संख्या में हो रहा है। इस संगम तिराहा देवगाँव स्थित साइन बोर्ड परिक्रमा वासियों के लिए मुसीबत बना हुआ है क्योकि साइन बोर्ड जर्जर स्थिति में होने से उसमें सांकेतिक शब्द स्पष्ट दिखाई नहीं दे रहे है। इससे परिक्रमा वासी आगे बढ़ जाते हैं। उन्हें पुनः वापस होकर मंडला-डिण्डौरी मार्ग से 2-3 किलो मीटर अंदर नर्मदा-बुढनेर संगम घाट जाना पडता है। इस प्रकार से नर्मदा परिक्रमा करने वाले साधु संतों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है l ग्रामीणों का कहना है कि 8-9 महीने से साइन बोर्ड टूटा पड़ा हुआ है लेकिन शासन प्रशासन इस बोर्ड पर ध्यान नहीं दे रहे हैं वही जनप्रतिनिधियों को भी सूचना दी गई है l स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि यदि टूरिस्ट विभाग द्वारा साइन बोर्ड नहीं लगाता है तो मंडला-डिण्डौरी रोड को जाम करना पड़ेगा। इसकी जिम्मेदारी स्वयं शासन-प्रशासन का होगा। ग्राम देवगाँव के विवेक झारिया, राजू झारिया, कृष्ण कुमार झारिया, रामस्वरूप झारिया, कोमल झारिया, अमित झारिया सहित ग्राम के समस्त नागरिक गणों ने शासन-प्रशासन को ध्यानाकर्षित करा रहे हैं।