राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि। झारखंड स्थित भगवान शिव की नगरी देवघर में मंगलवार सुबह-सुबह भीषण सड़क हादसा हुआ है। जिले के चितरा थाना क्षेत्र में एक गाड़ी अचानक अनियंत्रित होकर तालाब में गिर गई। जिसमें पांच लोगों की दर्दनाक मौत हुई है, इनमें एक मासूम भी शामिल है। घटना आज सुबह सवा पांच बजे के आसपास की है। सभी मृतक एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं।