प्रत्येक कोर्स में 60-60 सीटें रहेंगी। विभाग ने पहली बार विश्वविद्यालय में प्रबंधन में डिप्लोमा कोर्स रखे हैं।

इंदौर (राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि): देवी अहिल्या विश्वविद्यालय का विभाग दूरस्थ शिक्षा निदेशालय इसी सत्र से फाइनेंस, विपणन, इंटरनेशनल बिजनेस और चेन सप्लाय मैनेजमेंट में डिप्लोमा कोर्स शुरू करने जा रहा है।
एक वर्षीय इन कोर्स की फीस लगभग 10 हजार रुपये सेमेस्टर तय हुई है, जबकि परीक्षा शुल्क ढाई हजार रुपये लिया जाएगा। पंद्रह साल बाद विभाग ने नए कोर्स डिजाइन किए हैं। इनमें प्रवेश की प्रक्रिया अगले कुछ सप्ताह में शुरू होगी। 20 सितंबर से आवेदन बुलाए जा सकते हैं।
कुलपति डॉ. रेणु जैन का कहना है कि सालभर पहले ही इन कोर्स को तैयार किया गया। संबंधित सभी बोर्ड से मंजूरी ले ली गई है। विभाग के अनुसार एमबीए (डीई) में फाइनेंस विषय में स्पेशलाइजेशन को 2005 में जोड़ा गया। उसके बाद विभाग में कोई नया कोर्स शुरू नहीं हुआ है। सत्र 2020-21 में डिप्लोमा कोर्स को मंजूरी मिल गई है।
बीबीए को इस सत्र में शुरू नहीं किया जा रहा है। इसका कारण यह है कि विभाग का अपना भवन नहीं है। इसके चलते अगले सत्र से बीबीए में प्रवेश देने पर विचार किया जाएगा। विभाग ने प्रबंधन के चार डिप्लोमा के अलावा बीबीए कोर्स भी डिजाइन किया था। सभी कोर्स को राजभवन की समन्वय समिति मंजूरी मिल चुकी थी।





