राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि। धार के पीथमपुर में मीट दुकानदार की दिनदहाड़े गला काटकर हत्या कर दी गई। मंगलवार दोपहर हुई इस घटना का LIVE VIDEO भी सामने आया है। VIDEO में दिख रहा है कि आरोपी पहले बेरहमी से दुकानदार की पिटाई करता है, फिर गला रेतकर उसकी हत्या कर देता है। इसके बाद बेखौफ होकर वहां से निकल जाता है। वारदात पीथमपुर के सेक्टर-3 बगदून थाना इलाके में तालाब किनारे की है। पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान संतोष खटीक के रूप में हुई है। वह तालाब किनारे मीट की दुकान चलाता था। एक युवक ने उसका गला रेत दिया। फिलहाल आरोपी युवक की पहचान नहीं हुई है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है ।