राष्ट्र आजकल/राहुल चौरसिया/मंडला
मध्यप्रदेश के मंडला जिले में सरकारी धान खरीदी केंद्रों में घोर लापरवाही बरती जा रही है किसानों की फसल धान खरीदी केंद्रों में खराब हो रही है जो धान खरीद ली गई है वह भी खराब हो रही है और जो धान विक्रय के लिए खरीदी केंद्र स्थल तक किसानों द्वारा लाई गई है और समय पर विक्रय ना होने की वजह से पड़ी हुई है वह भी खराब मौसम की वजह से खराब हो रही है लगातार बारिश होने की वजह से खरीदी केंद्र स्थल में परिधान का खराब होना पूरी तरह संभव हो गया है शासन प्रशासन द्वारा परिवहन करने में घोर लापरवाही बरती जा रही है वहीं खरीदी केंद्र स्थल में भी सुरक्षित तरीके से गोदाम इत्यादि होने के बावजूद भी धान सुरक्षित नहीं किया जा रहा है इस तरह का मामला मध्यप्रदेश के मंडला जिले की तहसील नैनपुर के ग्राम डी ठौरी ग्राम कनहर गांव पाठा सीहोरा सहित अनेक ग्रामों में धान खरीदी केंद्रों में किसानों की धान खराब हो रही है समय पर परिवहन नहीं किया जा रहा है समय पर तुलाई नहीं की जा रही है बाहर जाना की कमी बनी हुई है सभी कामों के लिए किसानों से पैसे लिए जा रहे हैं भारी लूट लूट मची हुई है इसके बाद भी शासन प्रशासन द्वारा इन खरीदी केंद्रों में कोई सही जांच पड़ताल नहीं की जा रही है सांठगांठ से शासन प्रशासन द्वारा मंडला जिले में धान खरीदी केंद्रों में भारी धांधली की जा रही है जना अपेक्षा है सभी किसानों के बयान दिए जाएं जिनका धान विक्रय हुआ है और जिनके द्वारा पैसा लिया गया है उनके खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही की जाए साथ में व्यापारियों को पकड़ा जाए जो किसानों की धान खरीद कर खरीदी केंद्रों में धान बेच रहे हैं जना अपेक्षा है उच्च स्तरीय जांच पड़ताल की जावे