राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि, उज्जैन। उज्जैन में आनलाइन धर्मशाला का कमरा बुक कराने के नाम पर अरविंद रोड, सांकलिया, हावड़ा, बंगाल निवासी युवक श्याम सुंदर पुत्र पांचूलाल से 25 हजार रुपये की ठगी कर ली गई। युवक उज्जैन पहुंचा तो जिस नंबर पर रुपये जमा करवाए थे, वह बंद मिला। धर्मशाला पहुंचने पर जानकारी मिली कि उसके नाम से कोई कमरा बुक नहीं है। महाकाल थाना पुलिस शिकायत मिलने के बाद मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि श्यामसुंदर परिवार के साथ उज्जैन दर्शन करने के लिए आने वाला था। उसने गूगल पर उज्जैन में धर्मशाला का नंबर तलाश किया। उसे आंजना समाज की धर्मशाला का नंबर मिला, जिस पर उसने फोन किया था। फोन उठाने वाले व्यक्ति ने खुद को धर्मशाला का मैनेजर बताकर आनलाइन दो अलग-अलग बार में 25 हजार रुपये जमा करवा लिए। श्यामसुंदर गुरुवार सुबह उज्जैन पहुंचा तो यहां मैनेजर का फोन नंबर बंद आ रहा था। वह धर्मशाला पहुंचा तो उसे बताया गया कि उनके यहां आनलाइन बुकिंग नहीं होती। युवक के नाम से धर्मशाला में कोई कमरा बुक नहीं है। उसके साथ ठगी की गई है।