राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि । लड़कियों के वार्डरोब में कई ऐसे कपड़ें होते हैं जो वह साइज में बड़े या ढीले होने के कारण पहन नहीं पातीं। अक्सर लड़कियां बाज़ार से कपड़े ले तो आती हैं, लेकिन घर आकर पता चलता है कि वह उनके ऊपर अच्छा नहीं लग रहा। वह या तो उन्हें एक्सचेंज करती हैं या फिर अलमारी में रख देती हैं। कई बार आपके कपड़े कुछ महीनों बाद इसलिए ढीले हो जाते हैं क्योंकि आपका वेट लूज हो गया होता है। ऐसे में भी आप उन कपड़ों को नहीं पहन पाते। इस तरह के कपड़े आपके वोर्डरोब की जगह घेर कर रखते हैं या तो आप उनकी फिटिंग कराती हैं या फिर उन्हें पहनना छोड़ देती हैं। अगर ये समस्या आपके साथ भी है और आपके पास भी ऐसा ही कोई ढीला आउटफिट है तो आप उसे स्टाइलिश तरीके से पहन सकती हैं। आपके पास बड़ा या ढीला टाॅप हो तो उसे क्राॅप टाॅप स्टाइल में पहन सकती हैं। इसके लिए टाॅप के ऊपरी हिस्से को नीचे की तरफ से पहने। ऊपर की तरफ टाॅप का ब्राॅड भाग होगा। टैंक टाॅप में इस तरह से पहनना आसान होता है। आप साथ में स्पोर्ट्स या पैडेड ब्रा पहन सकती हैं। फिर नीचे वाले भाग को अंदर से ब्रा को छुपाते हुए ऊपर की ओर लाएं और क्राॅप टाॅप का लुक दें। टाॅप को आफ शोल्डर स्टाइल में भी पहन सकती हैं। ढीले टाॅप पर जैकेट को पेयर करें। आपके पास अगर कोई ऐसी कुर्ती है यो ढीली होने के काऱण आप नहीं पहन पा रहीं तो उसे श्रग से साथ पहन सकती हैं। कुर्ती और श्रग के ऊपर से बेल्ट को एड कर लें। इससे आपको स्टाइलिश लुक भी मिलेगा और ढीली कुर्ती को पहन भी सकेंगे। वहीं अगर आप अपनी कुर्ती को फिटिंग के साथ ही पहनना चाहते हैं लेकिन फिटिंग कराने के लिए आपके पास समय नहीं है तो कुर्ती को उल्टा करके पहन लें। फिर जहां से कुर्ती ढीली हो, वहां पिन अप कर लें। उसके बाद उसे उतारकर सीधी तरफ से पहन लें। ध्यान रखें कि पिनअप सही से किया गया हो।