राष्ट्र आजकल/पुण्यप्रताप सिंह परमार/पन्ना
पन्ना: जनपद पंचायत पवई की ग्राम पंचायत उमरी में 16 फरवरी से 24 फरवरी तक चल रही श्रीमद भागवत पुराण का वाचन हमारे उमरी गॉव के परमार वंशज के कुल गुरु परम पूज्य पंडित श्री सुरेंद्र कुमार शास्त्री जी के मुखारविंद से श्री कृष्ण जन्मोत्सव की सुन्दर लीला का वर्णन किया गया*
कथा वाचक श्री शास्त्री जी द्वारा बताया गया की धरती पर राक्षसों द्वारा अत्याचार चरम सीमा से अधिक करने लगते है एवं भगवान के भक्तो को बेबजह सताया जाता है हाहाकार मचने लगता है तो फिर भगवान अपने अलग अलग रूपों में भक्तो की रक्षा करने के लिए पृथ्वी पर अवतरित होते है और आसुरी शक्तियों का विनाश करते है एवं धर्म की रक्षा करते है इसी तरह परमात्मा के जन्मोत्सव का वर्णन करते हुए श्री कृष्ण जन्मोत्सव की सुन्दर प्रस्तुति की गई जिसे सुनकर श्रोता भाव विभोर हो गए एवं बधाई संगीतो सभी श्रोता थिरकने लगे एवं सभी माताओ बहनों ने भी खूब नाच किया कथा में श्री शास्त्री जी ने बताया की जब हमारे कई जन्मो के पुण्य जुड़े होते है जब हमें श्रीमद भागवत पुराण सुनने का सौभाग्य प्राप्त होता है श्रीमद भागवत पुराण को सुनने मात्र से हमारे कई जन्मो के पाप कट जाते है ! परमार परिवार एवं समस्त ग्रामवासी उमरी ने सभी श्रोताओ का आभार व्यक्त करते हुये 24 तारीख को भंडारा में आने की अपील की है !