राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि । दिल्ली में देश का सबसे पहला ई-वेस्ट इको पार्क का निमार्ण होगा। दिल्ली में 20 एकड़ के क्षेत्र में बनने वाले ई-वेस्ट इको पार्क में रोजाना निकलने वाले दो लाख टन ई-कचरे का निपटारा होगा। बिजली के उपकरणों, इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं, कंप्यूटर और सहायक उपकरण और मोबाइल फोन से निकलने वाली कचरे को खत्म करने के लिए ई-वेस्ट इको पार्क निर्माण के लिए सीएम अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में दिल्ली कैबिनेट ने मंजूरी दी।
बताया जा रहा है कि यह ई-वेस्ट मैनेजमेंट पार्क बेहद साइंटिफिक तरीके से पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए काम करेगा। यह ई-वेस्ट मैनेजमेंट इको-पार्क स्टेट ऑफ आर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर से लैस होगा। यहां इनफॉर्मल सेक्टर के ऑपरेटरों को फॉर्मल री-साइकिलिंग के लिए ट्रेनिंग दी जाएगी। अपने इंटीग्रेटेड सिस्टम के साथ ई-वेस्ट इको-पार्क एक ही परिसर में प्लास्टिक वेस्ट को प्रोसेस करने के साथ ई-वेस्ट को उच्च तकनीक के माध्यम से डिसमेंटलिंग, सेग्रिगेशन, रिफर्बिशिंग प्लास्टिक रीसाइकलिंग और बहुमूल्य धातुओं का एक्सट्रैक्शन किया जाएगा।
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बताया कि ई-वेस्ट को चैनलाइज करने के लिए 12 जोन में कलेक्शन सेंटर भी स्थापित किए जाएंगे। जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी का उपयोग दिन-प्रतिदिन तेजी से बढ़ रहा है, ई-वेस्ट भी तेजी से बढ़ रहा है। लेकिन इसका साइंटिफिक और सुरक्षित तरीके से निस्तारण नहीं किया जा रहा है।