राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि। इंसान के जीवन में रिश्तों की बहुत अहमियत होती है लेकिन जब विश्वास टूटता है या भरोसा टूटने का डर होता है तो रिश्ते की अहमियत कम होने लगती है। आज के दौर में कई लोग रिश्ते में नहीं बंधना चाहते। यही वजह है कि लोग सिंगल रहना अधिक पसंद करते हैं। जिंदगी को पूरी आजादी और बेफिक्र से जीने का शौक रखने वाले रिलेशनशिप में नहीं आना चाहते और सिंगल रहने के फायदों का लाभ उठाते हैं। हालांकि अक्सर दोस्त अपने रिलेशनशिप को लेकर एक दूसरे से तुलना करते हैं। जो लोग सिंगल होते हैं वह उनके सिंगल होने के फायदे गिनाते हैं, वहीं उनके इंगेज या शादीशुदा दोस्त रिलेशनशिप में रहने के फायदे बताते हैं। सिंगल रहने के कई फायदे होते हैं लेकिन इसके नुकसान भी हैं। अगर आप सिंगल लाइफ को एंजॉय कर रहे हैं तो सिंगल रहने के नुकसान के बारे में भी जान लीजिए | माना जाता है कि सिंगल रहने वाले लोग काफी खुश रहते हैं। वह भले ही बाहर से खुश नजर आते हैं लेकिन असल में वह अंदर से ज्यादा खुश नहीं होते हैं। अकेले रहना ज्यादा वक्त के लिए खुशी नहीं दे पाता। सिंगल रहकर आप अपनी परेशानियों को बांट नहीं पाते और चाहकर भी खुश नहीं रह पाते। ऐसी स्थिति में अकेलेपन के कारण लोग तनावग्रस्त हो जाते हैं अक्सर अकेलापन लोगों को चिड़चिड़ा भी बना देता है। लंबे समय तक सिंगल रहने वाले अपने आप तक सीमित रह जाते हैं और फिर बाहर निकलने, घूमने-फिरने से कतराने लगते हैं। दूसरों के साथ रहने या वक्त बिताने की आदत कम होने लगती है। इस कारण जब उन्हें दूसरों के साथ एडजस्ट करना होता है तो मुश्किल होने लगती है।