दो बेटों की लाश के साथ रात भर भटकता रहा पिता

- Advertisement -
- Advertisement -

राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि । इंदौर के नजदीक बाइग्राम में दो बच्चों की मौत ने एक पिता को दर्द में ऐसा झकझोर दिया कि वह बड़े बेटे का शव लिए पूरी रात घूमता रहा। वह बेटे के शव को कभी हिलाता, कभी सिर पर हाथ फेरता। कभी नाक के यहां हाथ रखकर सांसें देखता, कभी कान छाती पर रखकर धड़कन सुनने की कोशिश करता रहा वह मृत बच्चे का इलाज कराने तीन डॉक्टरों के पास गया। देर रात तय किया कि सुबह युवराज को इंदौर जाकर दिखाएंगे। वे बड़वाह से रवाना हुए तो इंदौर जाते समय रास्ते में उनका गांव बाइग्राम पड़ता है। मां-बाप ने सोचा कि बड़े बेटे की बॉडी को घर ही रख देते हैं। वह गांव में गाड़ी से उतरा और लाश को घर में रख दी। वापस गाड़ी में बैठे ही थे कि उसका मन नहीं माना। वह फिर गाड़ी से उतरा और घर से यह सोचकर वापस बड़े बेटे की बॉडी उठा लाया कि इंदौर तो जा ही रहा हूं, इसे भी वहां एक बार और दिखा लेता हूं। वह बड़े बेटे के शव को लेकर वापस गाड़ी में बैठ गया। रास्ते में वह बेटे से कभी बात करता तो कभी जिंदा होने की आस से देखता। सोचता अभी ये आंखें टिमटिमा कर उठ जाएगा। पर इंदौर आते-आते उसके एक और बेटे युवराज की मौत हो गई। इसी बीच तीसरे बेटे नैतिक की हालत गंभीर हो गई। उसे इंदौर लाकर चाचा नेहरु अस्पताल में भर्ती किया है। मां उसी के पास है। पिता ने दोनों बेटों का गांव जाकर गांव के लोगों की मदद से अंतिम संस्कार किया।

दोनों मासूमों का पोस्टमॉर्टम नहीं होने से जांच उलझ गई है। इलाज करने वाला झोलाछाप डॉक्टर भी गायब है जबकि स्वास्थ्य विभाग ने दवाइयां जब्त कर दलिया के सैंपल टेस्टिंग के लिए भेजे हैं। इसके साथ ही गांव और आसपास लार्वा के सैंपल भी लिए हैं। बात यह कि परिवार को पानी, दलिया और डॉक्टर के इलाज तीनों को लेकर कोई संशय नहीं है। दूसरी ओर वाकई यह परिवार इतनी आर्थिक तंगी में जूझ रहा है कि उनके पास खाने के लिए पैसे नहीं होते। ऐसे में संभव है कि जब बच्चे तीन-चार दिन से बीमार थे तो तंगी के कारण उसने डॉक्टर को नहीं दिखाया और उनकी हालत बिगड़ती गई। गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बाइग्राम और आस-पास के गांव में लार्वा सर्वे किया। बीएमओ डॉ. फैजल अली ने बताया कि सर्वे में कुछ जगहों पर लार्वा मिला था, जिसे नष्ट किया गया। इसके साथ ही एक टीम सैंपल के लिए गई थी। लेकिन एक भी केस नहीं मिला। बच्चों का इलाज करने वाला डॉक्टर फरार है। क्लीनिक के साथ ही दतोदा में उसके घर पर ताला लगा हुआ है। सीएमएचओ डॉ. बीएस सैत्या ने बताया कि अभी तक नैतिक की ब्लड व अन्य रिपोर्ट नहीं आई है। उधर, गुरुवार को बाइग्राम के पास ग्राम गांजिदा में 9 वर्षीय ललित भी बीमार मिला है। उसे दो दिन से उल्टी-दस्त के साथ बुखार आ रहा है। उसे चाचा नेहरु अस्पताल इंदौर रैफर किया गया है। इसी गांव में डेंगू का भी एक मरीज मिला है।

- Advertisement -

Latest news

अब सीमा पर जवानों के साथ तैनात होंगे रोबोटिक डॉग, जानिए क्या है इनकी खासियत

राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि I देश की सीमाओं पर जवानों के साथ अब रोबोटिक मल्टी-यूटिलिटी लेग्ड इक्विपमेंट (MULE) यानी रोबोटिक डॉग भी...
- Advertisement -

ज़रूर पढ़े

इंदौर: नाबालिग को हुआ पंजाब के लड़के से प्रेम, पबजी खेल से हुई थी दोनों की जान- पहचान, पहुँच गयी पंजाब उससे मिलने

परिजनों की गुमशुदगी की शिकायत पर; पुलिस ने कॉल डिटेल निकाली तो दस दिन बाद आरोपी और लड़की को इंदौर ले आई।...

सिंधिया: किसने क्या किया- क्या नहीं किया, कांग्रेस को खुद नहीं पता अपने नेताओं के बारे में

कांग्रेस खुद ही नहीं जानती कि उनके नेता ने क्या किया और क्या नहीं. कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल होने वाले ज्योतिरादित्य...

Related news

पीएम मोदी को मिला ‘ग्रैंड कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ नाइजर’ अवार्ड, कही ये बात

राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि I नाइजीरिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दूसरे सर्वोच्च राष्ट्रीय सम्मान 'द ग्रैंड कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ...

G-20 समिट में चीन, इटली, फ्रांस और ब्रिटेन के राष्ट्राध्यक्षों से PM मोदी की मुलाकात

राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि I ब्राजील की राजधानी रियो डि जेनेरियो में सोमवार को G20 समिट के पहले दिन PM नरेंद्र मोदी...

PM मोदी के विमान में आई तकनीकी खराबी, देवघर एयरपोर्ट पर रुका रहा प्लेन

राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि I झारखंड के देवघर में शुक्रवार को PM नरेंद्र मोदी के प्लेन में तकनीकी खराबी आ गई। वे...
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here