राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि । जहां तक नजर जा रही है वहां तक पुलिस बंदोबस्त है। सांय-सांय सायरन बजाती पुलिस की गाड़ियां, खाकी वर्दी में पुलिसकर्मी, हाथ में लाठी, बैरिकेड, रैपिड एक्शन फोर्स की भी तैनाती अलग से। सड़कों पर पसरे ईंट-पत्थर, टूटी हुई कांच की बोतलें, जली गाड़ियां। खिड़कियों, दरवाजों, छतों से झांकती सहमी हुई आखें। इन आखों में डर भी है और गुस्सा भी।
ये हाल है देश की राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुरी का। 16 अप्रैल की शाम 6 बजे के आसपास यहां से पत्थरबाजी, हिंसा और आगजनी की खबरें आईं। हनुमान जयंती के दिन शाम को निकल रही शोभायात्रा पर कथिततौर पर पत्थरबाजी हुई इसके बाद दो समुदायों के बीच जमकर हिंसा हुई।