डूब क्षेत्र में हो रहा उप तहसील{ टप्पा} कार्यालय का निर्माण
राष्ट्र आजकल/ प्रतिनिधि/ तलेन
ठेकेदार द्वारा करीब 5 फीट खोदे गए खड़े बीम के गड्ढे
बरसात में भर जाता है यहां पानी पास ही छात्रावास,पुलिस कॉलोनी में घुस जाता है पानी
ठेकेदार द्वारा खड़े किए गए बीम में नहीं हो रही तराई
तलेन — नगर में पचोर रोड पुलिस कॉलोनी के सामने भूमि पूजन बोर्ड के अनुसार एक करोड़ 24 लाख रुपए की लागत से उप तहसील कार्यालय का निर्माण किया जा रहा है। जहां यहां निर्माण हो रहा है वहां बरसात में पानी भरा रहता है। इसी के पास पुलिस कॉलोनी वा आदिवासी बालक छात्रावास है। जिसमें बरसात मैं पानी भर जाता है बच्चों को कई बार छात्रावास खाली करवाया गया 2008 में पुलिस कॉलोनी को खाली करवाया गया था। पूरी कॉलोनी डूब चुकी थी छात्रावास डूब गया था।
क्योंकि यहां क्षेत्र डूब क्षेत्र है खास बात तो यह है कि यहां जो ठेकेदार निर्माण कर रहा है। उसके द्वारा निर्माण में खोदे गए गड्ढे को गहरा नहीं किया गया डूब क्षेत्र होने के बाद भी करीब 5,6 फीट गड्ढे खोदे गए गर्मी को देखते हुए जो बीम भरे गए हैं। उनकी तराई तक नहीं की जा रही है। गुणवत्ता हीन निर्माण हो रहा है। डूब क्षेत्र में हो रहे निर्माण को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि क्या यहां निर्माण होने के बाद टिकाऊ रहेगा ठेकेदार के एक कर्मचारी ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि हां खड़े बीम के गड्ढे कम खोदे गए हैं। परंतु सारे पैसे ठेकेदार के थोड़ी रहते हैं। रूपए बांटना पड़ते हैं। इसी प्रकार नगर के लोगों का कहना है कि हम खुलकर तो नहीं बोल सकते आप ही देख लो यहां बरसात में पानी भर जाता है। उल्लेखनीय है कि नगर को नव निर्माण टप्पा कार्यालय की सौगात तो मिल गई। परंतु निर्माण गुणवत्ता हीन हो रहा है दिनांक 23 फरवरी 2023 को भाजपा के जवाबदार सांसद, विधायक,जिला पंचायत अध्यक्ष विकास समन्वय निगरानी समिति सदस्य नगर अध्यक्ष द्वारा हर्षोल्लास के साथ भूमि पूजन तो किया गया परंतु इसके निर्माण व जिस स्थान पर निर्माण हो रहा है उस पर भी ध्यान होना चाहिए नहीं तो करोड़ों रुपए डूब क्षेत्र में चढ़ जाएंगे भ्रष्टाचार की भेंट