दोस्त की बर्थ-डे पार्टी से लौट रहे थे, हाइवे पर पलटी कार, दो की मौत,3 घायल
राष्ट्र आजकल /प्रतिनिधि
ग्वालियर में दोस्त की बर्थ-डे पार्टी से लौट रहे दोस्तों की कार हाइवे पर पलट गई। कार में पांच दोस्त सवार थे, जिस दोस्त का बर्थ-डे था, वह खुद ही ड्राइविंग कर रहा था। कार पलटने से एक युवक ने तो मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि जिस दोस्त की बर्थ-डे पार्टी मनाने हाइवे गए थे, उसकी करीब 8 घंटे जिंदगी और मौत से लड़ते हुए अस्पताल में मौत हो गई। इनके तीन अन्य दोस्तों को भी चोट आई हैं। यह हादसा एक ट्रक को ओवरटेक करने के दौरान हुआ, तभी कार अनियंत्रित होकर झांसी हाइवे पर पलट गई l यह लोग क्रेटा कार एमपी07 सीएफ 7149 से निकले थे। रात को इन लोगों ने हाइवे स्थित ढाबे पर खाना खाया। इसके बाद घर लौट रहे थे। रात करीब 2.30 बजे जब झांसी हाइवे स्थित द एंपायर रिसोर्ट के पास से गुजर रहे थे, तभी अचानक जयराज ने ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश की। कार तेज रफ्तार में थी, जैसे ही ओवरटेक करने के लिए एक्सीलेटर दबाया तो कार बहक गई।

आसपास से गुजर रहे वाहन चालकों ने गाड़ियां रोकी और मदद के लिए दौड़े। तुरंत पुलिस व एंबुलेंस को सूचना दी गई। यह लोग कार के अंदर फंसे हुए थे। हादसे में शिवम ने तो मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि उसके घायल दोस्तों को अस्पताल ले जाया गया