भोपाल राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि | राजधानी में ड्रग माफिया का शिकंजा फैलता नजर आ रहा है। पुलिस ने 7 से 10 लाख के खतरनाक एमडी एलएसडी ड्रग के साथ 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। भोपाल की पिपलानी पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई में नशे की ये खेप पकड़ी गई है। एक तरफ सीएम शिवराज सिंह चौहान ड्रग माफिया के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दे चुके हैं, लेकिन अपराध का ये कारोबार अब भी अपनी रफ्तार से चल रहा है।बता दें कि एमडी यानी एक्सटैसी और एलएसडी वो नशे हैं, जिनका इस्तेमाल बॉलीवुड में खूब होता है। एमडीएमए और एलएसडी ड्रग्स की टेबलेट पहली बार भोपाल में पकड़ाई है। कहा जा रहा है कि आरोपी अंतराष्ट्रीय डार्कनेट वेबसाइट से ड्रग खरीदकर फिर उसे बेचते थे। डार्कनेट के माध्यम से अंतराष्ट्रीय बाजार में अक्सर ड्रग, हथियार जैसी अवैध चीजों की खरीदी की जाती है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ चल रही है और कई बड़े खुलासे होने की संभावना है।इससे पहले इंदौर पुलिस प्रदेश और शायद देश के सबसे बड़ा ड्रग कंसाइनमेंट को सीज किया था और 70 किलो सिंथेटिक ड्रग बरामद किया था। पकड़ी गई ड्रग्स की कीमत करीब 70 करोड़ रुपये थी। अब राजधानी में इसी तरह के नशे के कारोबार के खुलासे के बाद इस संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता कि इंदौर वाले मामले के तार यहां से भी जुड़े हों। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।