राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि I दुबई में 15 दिन के बाद फिर से तेज बारिश हो रही है। बारिश के कारण कई शहरों में पानी भरने की संभावना जताई जा रही है। UAE के मौसम विभाग के मुताबिक, 2 और 3 मई तक पूरे देश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। दुबई के इंटरनेशनल एयरपोर्ट (DXB) से चार उड़ानें रद्द की गई हैं।
दुबई की मीडिया खलीज टाइम्स के मुताबिक, शहर में बारिश के कारण स्कूल और बस सेवाओं को अगले आदेश तक के लिए बंद कर दिया गया है। शारजहां सिटी में पानी भरने लगा है। अबू धाबी के शेख राशिद बिन सईद स्ट्रीट एयरपोर्ट पर भी तेज बारिश के बाद पानी भर गया।
दुबई पुलिस ने हालात की गंभीरता को देखते हुए अमीरात के कई इलाकों में सड़कों को बंद कर दिया है। इतना ही नहीं कई शहरों में बाढ़ जैसे हालात हैं। अथॉरिटी ने लोगों को बाहर न निकलने के लिए गाइडलाइन जारी की है। UAE के 8 शहरों में बारिश का ओरेंज अलर्ट है और कई जगह सड़कों पर पेड़ भी गिरे हुए है।
इससे पहले 15 और 16 अप्रैल को UAE, सऊदी अरब, बहरीन और ओमान में भारी बारिश की शुरुआत हुई थी। ये देखते ही देखते तूफान में बदल गई थी। तब रेगिस्तान के बीच बसे शहर दुबई के इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर तो बीते 24 घंटे में 6.26 इंच से ज्यादा बारिश हुई थी। मौसम संबंधी जानकारी देने वाली वेबसाइट ‘द वेदरमैन डॉट कॉम’ के मुताबिक यहां इतनी बारिश दो सालों में होती है।