भोपाल राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि | प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन द्वितीय वर्ष के परीक्षार्थियों को राहत दी है। दरअसल माध्यमिक शिक्षा मंडल में द्वितीय वर्ष के परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र बदलने की सुविधा दी है। अब लॉकडाउन या कोरोना की स्थिति की वजह से अपने गृह जिले में फंसे परीक्षार्थी अपने नजदीकी परीक्षा केंद्र से परीक्षा दे सकते हैं। इसके साथ ही माध्यमिक शिक्षा मंडल ने प्रथम और द्वितीय वर्ष के लिए परीक्षा कार्यक्रम भी जारी कर दिए है। परीक्षाएं 20 फरवरी से शुरू होकर 4 मार्च तक संचालित की जाएगी।मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव ने कहा कि ऐसे परीक्षार्थी जो कोरोना संक्रमण की वजह से अपने गृह जिले में है। ऐसे परीक्षार्थी परीक्षा से वंचित ना हो। इसके लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल ने परीक्षा केंद्र बदलने की सुविधा प्रदान की है। वही मध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव ने बताया कि परीक्षार्थी मध्यप्रदेश की जिस भी जिले में रह रहे हों। उस जिले के निकटतम संभागीय मुख्यालय का चयन कर डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन परीक्षा 2020 में सम्मिलित हो सकते हैं।