राष्ट्र आजकल / राजेश साहू / सागर / सागर के सीहोरा ग्राम एवं ग्राम से लगे ग्रामीण क्षेत्र में दुर्गा उत्सव हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया इस दौरान दुर्गा प्रतिमा स्थापित कर प्रतिदिन भजन पूजन महाआरती गरबा सहित विभिन्न धार्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।
ग्राम में श्री देव लक्ष्मी नारायण मंदिर ज्वाला माता मंदिर और अंबेडकर वार्ड में दुर्गा प्रतिमा स्थापित की गई थी चौक बाजार मेंभी सिंहवाहिनी दुर्गा समिति द्वारा ग्राम के बच्चों के उत्साह के लिए गरवा कार्यक्रम आयोजित कर पुरस्कारो से सम्मानित किया गया शुक्रवार को माता रानी की भव्य शोभायात्रा ढोल अखाड़े के साथ ग्राम के प्रमुख मार्गों से निकाली ग्रामीणों ने अपने-अपने घरों के सामने पूजन आरती कर प्रसाद वितरण किया सायं काल स्थानीय धसान नदी में मंत्रोच्चारण मंगल कामनाओं के साथ प्रतिमाये विसर्जित की गई।