राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि I गुजरात के सौराष्ट्र और साउथ गुजरात में तेज बारिश के कारण बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है। द्वारका के पनेली गांव में बाढ़ में फंसे 3 किसानों को एयरफोर्स के हेलिकॉप्टर से रेस्क्यू किया गया। द्वारका में 12 घंटे में 281 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। यहां आज भी तेज बारिश का अनुमान जताया गया है।
वहीं, मुंबई में सोमवार को 24 घंटे में 200 मिमी बारिश दर्ज की गई। आपात स्थिति से निपटने के लिए नेशनल डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स (NDRF) की 3 टीमें तैनात की गई हैं। मुंबई में हाईटाइड (उच्च ज्वार) के चलते समुद्र में ऊंची-ऊंची लहरें भी उठीं। यहां आज ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
उधर, MP में भी तेज बारिश का दौर लगातार जारी है। सिवनी जिले में रेलवे ट्रैक पर पानी भरने के कारण सोमवार शाम को दो पैसेंजर ट्रेनें रद्द की गईं। मौसम विभाग ने 9 राज्यों में मंगलवार (23 जनवरी) के लिए बहुत भारी बारिश और 10 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
कहां बहुत भारी और कहां भारी बारिश का अलर्ट…
• बहुत भारी बारिश (9 राज्य): गोवा, गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान।
• भारी बारिश (10 राज्य): कर्नाटक, झारखंड, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नगालैंड, मणिपुर।