राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि भोपाल। भोपाल के पिपलानी थाना क्षेत्र में एक 22 वर्षीय युवक की हार्ट अटैक से मौत हो गई। छात्र सब्जी बना रहा था, इस दौरान उसे हार्ट अटैक आया और उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार छात्र का नाम विवेक सोनी है और वह मूलत: रीवा का रहने वाला है। विवेक भोपाल के अयोध्या नगर में अपने दोस्तों के साथ रहता था और एमबीए की पढ़ाई कर रहा था। सोमवार रात सब्जी बनाने के दौरान उसके सीने में दर्द हुआ और वह बेहोश कर गिर पड़ा। आनन-फानन में उसके दोस्त उसे अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।