राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि। राजगढ़ में एक बार फिर से बारिश का दौर शुरू हो गया है। गुरुवार दोपहर राजगढ़ जिले में कई जगह पर अचानक बारिश शुरू हो गई। जो करीब 1 घंटे से अधिक समय तक जारी रही। वही जिले में बेमौसम हुई इस बारिश ने किसानों की मुसीबतें भी बढ़ा दी है। क्योंकि इस समय क्षेत्र में सोयाबीन की फसल की कटाई जोरों पर चल रही है। कई खेतो में मजदूरों द्वारा कटी गई फसल खुले आसमान के नीचे सूखने के लिए पड़ी है। जो गुरुवार को दोपहर में अचानक शुरू हुई बारिश के कारण भीग गई है। अब किसानों को बारिश के कारण भीग चुकी फसल के खराब होने का डर सताने लगा है। राजगढ़ में पिछले दो दिनों से उमस और गर्मी बढ़ गई है। जिसको देखते हुए मौसम विभाग ने भी यहा वारिश की आशंका जताई थी । जिसके बाद बुधवार को राजगढ़ जिले में मौसम बदला और दशहरे पर रावण दहन के समय राजगढ़ जिले में कई जगह बारिश हुई । फिर गुरुवार को यहा सुबह मौसम साफ हो गया था । लेकिन दोपहर में अचानक बादलों ने आसमान में डेरा जमाना शुरू किया और शाम 4 बजे राजगढ़,ख़िलचीपुर,जीरापुर, सुठालिया सहित अन्य जगहों पर तेज बारिश शुरू हो गई । जिसकी वजह से उमस भरी गर्मी से लोगो को राहत तो मिल गई ,लेकिन इस बारिश से किसानों की मुसीबत बढ़ गई है। जीरापुर 1755.5MM, ख़िलचीपुर 1610.3MM, राजगढ़ 1587.8MM, ब्यावरा 2254.0MM, नरसिंहगढ़ 2144.0MM, सारंगपुर 1352.4MM, पचोर 1557.7MM