राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि बालाघाट। नक्सल प्रभावित जिले के गढी थाना क्षेत्र अंतर्गत रौंदा के जंगल में एक बार फिर से पुलिस व नक्सलियों के आमने-सामने होने से हुई मुठभेड़ में पुलिस को सफलता हाथ लगी है। यहां मुठभेड़ में तीन नक्सलियों के ढेर होने की जानकारी मिल रही है। वहीं अन्य नक्सलियों के घायल होने पर पुलिस पार्टी जंगल में नक्सलियों की तलाश कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार रौंदा के जंगल में हाकफोर्स के जवान सर्चिंग कर रहे थे। इसी दौरान जंगल में मौजूद नक्सलियों ने सर्चिंग पार्टी पर घात लगाकर फायरिंग करना शुरु कर दिया। स्वयं को बचाते हुए सर्चिंग पार्टी ने जवाबी फायरिंग की तो तीन नक्सलियों को मार गिराने पर उन्हें सफलता हाथ लगी हैं। वहीं पुलिस व नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की जानकारी मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी भी घटना स्थल पर पहुंच गए है। स्वयं को बचाते हुए सर्चिंग पार्टी ने जवाबी फायरिंग की तो तीन नक्सलियों को मार गिराने पर उन्हें सफलता हाथ लगी हैं। वहीं पुलिस व नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की जानकारी मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी भी घटना स्थल पर पहुंच गए है। मुठभेड़ में मारी गई तीन महिला नक्सलियों के पास से एक इंसास राइफल, एक एसएलआर राइफल व एक 303 राइफल व दैनिक उपयोग की अन्य सामग्री जब्त की है। मुठभेड मे कुछ नक्सली घायल हुए है जो घने जंगल का फायदा उठा कर भाग गए है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पुलिस की इस कार्रवाई पर दी बधाई दी, उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि इस मुठभेड़ में तीन महिला नक्सली मारी गई हैं। वहीं अन्य नक्सलियों की तलाश पुलिस के द्वारा की जा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि 2026 तक नक्सल प्रभावित जिलों से नक्सलियों को पूण रूप से कर देंगे सफाया।