राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि। भोपाल में एक बुजुर्ग पहुंची पुलिस स्टेशन अपनी ही बेटी के खिलाफ f.i.r. करने शादी के 10 साल बाद भी बच्चा नहीं हुआ तो महिला पर पति शक करने लगा। मां ने पत्नी का पक्ष लिया तो उसे गालियां देने लगा। परेशान बुजुर्ग अपने बेटे के खिलाफ FIR कराने पहुंच गई। वह उसे घर से निकालना चाहती है। आए दिन सास-बहू के झगड़े से लेकर अनबन और प्रताड़ना के मामले सामने आते रहते हैं, लेकिन भोपाल में दिल छू देने वाला मामला सामने आया है। गुरुवार दोपहर कोलार थाने में अपने बेटे के खिलाफ शिकायत करने के लिए एक बुजुर्ग महिला बहू के साथ पहुंची। शिकायत थी- शादी के 10 साल बाद भी बच्चा नहीं हुआ। डॉक्टर से जांच करवाई, तो बेटे में कमी निकली। अब वह बहू पर शक करता है। शादी के 10 साल बाद भी दोनों के बच्चे नहीं हुए। डॉक्टर से जांच करवाई, तो पता चला लड़के में ही कमी है। मैंने कहा- ईश्वर की मर्जी है, लेकिन लड़के ने अपना फ्रस्ट्रेशन बहू पर निकालना शुरू कर दिया। वो बहू पर शक करता है। मैं उसका सपोर्ट करती हूं, तो मुझे भी गालियां देता है। कुछ भी हो जाए, मैं पीछे नहीं हटूंगी। मैं अपनी बेटी जैसी बहू का साथ दूंगी। मुझे तलाक नहीं करवाना, क्योंकि मैं बहू को साथ रखना चाहती हूं। बेटे को धक्के मारकर घर से निकालना चाहती हूं मामले में पुलिस ने आरोपी बेटे के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है। पुलिस का कहना है कि पूरे मामले को जांच में लिया जा रहा है।