राष्ट्र आजकल/बबलू शर्मा/लटेरी विदिशा
मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत नवीन मंडी परिसर में क्षेत्रीय विधायक उमाकांत शर्मा के निर्देशन में संपूर्ण व्यवस्थाओं के साथ हिंदी रीति रिवाज और मुस्लिम रीति के नियम से आयोजित विवाह सम्मेलन आयोजित किया गया जिसमें 21 हिंदू धर्म के जोड़े ने अग्नि को साक्षी मानकर एक दूसरे को जीवन साथी चुना तो बही दुसरे और 14 मुस्लिम धर्म के जोड़े भी निकाह कुबूल किया उपहार स्वरूप विधायक उमाकांत शर्मा द्वारा जोड़ों को गुंड गागर तो नगरपरिषद लटेरी के द्वारा 49 हजार रुपए के साथ स्वीकृति पत्र वर वधू को प्रदान किया गया आयोजन में मुख्य अतिथि लोकतंत्र सेनानी रंणधीर सिंह बघेल एवं सुरेश कुमार अग्रवाल ने की साथ ही भाजपा जिला उपाध्यक्ष भैरव सिंह जादौन लक्ष्मण सिंह बघेल भारत सिंह राजपूत राजकुमार बघेल महेंद्र राजपूत वेभव साहू महेश साहू मुकेश बास्त्री पत्रकार बब्लू शर्मा अजय भंडारी विधायक प्रतिनिधि अत्तू भंडारी मंडल लटेरी के सदस्य सचिन शर्मा के साथ नगर परिषद अध्यक्ष शैलेश अत्तू भंडारी नगर परिषद के समस्त पार्षद गण और नगर के सभी सम्मानित लोग मौजूद रहे आयोजन की कमान अनुविभागीय अधिकारी अनुभा जैन और नगरपरिषदC.M.O रणवीर सिंह राजपूत मार्गदर्शन में सफलता पूर्वक संपन्न हुआ जिसमें नगरपरिषद अध्यक्ष शैलेश अत्तू भंडारी के द्वारा सभी आयोजन में शामिल जोड़ो एवं उनके परिवारजनों के साथ आयोजन व्यवस्था संभल रहे जनता जनार्दन का आभार व्यक्त किया गया