राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि, इंदौर। एलआइजी चौराहे पर बुधवार शाम एक डाक्टर की कार ने तीन कारों सहित बाइक को टक्कर मारी। दुर्घटना में बाइक सवार की मौत हो गई। कार अरबिंदो अस्पताल के डा. अर्जुन जैन की थी। पुलिस ने केस दर्ज कर ड्राइवर को गिरफ्तार कर कार जब्त कर ली है। डीसीपी जोन-2 अभिनय विश्वकर्मा के मुताबिक घटना शाम करीब 6.15 बजे की है। डा. जैन का ड्राइवर जयपाल कार, ट्री हाउस की तरफ से विजय नगर की ओर जा रहा था। एलआइजी चौराहे पर रेड सिग्नल पर ड्राइवर ने कार आगे निकालने के चक्कर में पहले राहुल खंडेलवाल शालीमार पाम्स की कार, सिद्धार्थ उपाध्याय की कार और सीहोके दीपक राठौर की कार को टक्कर मारी। फिर पास खड़ी बाइक को टक्कर मारी, जिससे उस पर सवार 28 वर्षीय एजाज खान निवासी कृष्णबाग कालोनी उछलकर दो कारों के बीच में फंस गया। उसके सिर में गंभीर चोट आई। एसीपी नरेंद्र रावत ने तत्काल डीएनएस अस्पताल में भेजा, लेकिन उसकी कुछ देर बाद मौत हो गई। एजाज जंजीरावाला चौराहे पर मेडिकल स्टोर पर नौकरी करता था। शाम को रोजा खोलने घर जा रहा था। एजाज की चार साल पहले ही शादी हुई थी। उसकी तीन साल की एक बेटी है। बताया जा रहा है कि एजाज हेलमेट नहीं पहने था। दीपक राठौर के मुताबिक उनकी कार में शरद राठौर, रमन राठौर, सतीश राठौर बैठे थे। सभी छत्रीपुरा से स्कीम-54 स्थित अस्पताल जा रहे थे। कार ने पीछे से ऐसी टक्कर मारी कि रमन घायल हो गए। उन्हें भी अस्पताल में भर्ती करवाया है।