भोपाल राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि | मध्यप्रदेश में एक बार से सरकारी और निजी इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट कॉलेजों की फीस में बढ़ोतरी हो सकती है। दरअसल अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद ने सरकारी और निजी इंजीनियरिंग-मैनेजमेंट कॉलेजों को नियमित शिक्षक रखने के निर्देश दिए हैं। इस निर्देश के बाद एक तरफ जहां कॉलेज प्रशासन और एटीपीआई परेशान है। वहीं दूसरी तरफ छात्रों पर भी कॉलेज फीस का भार बढ़ सकता है।अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद ने सरकारी और निजी इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट कंपनियों को अतिथि शिक्षकों की संख्या घटाने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा AICTE ने कहा है कि इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट कॉलेजों में 90% नियमित शिक्षक और 10% अतिथि शिक्षक नियुक्त किए जाएं।हालांकि AICTE के निर्देश पर ATPI ने बड़ी मांग की है। ATPI का कहना है अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद के इस निर्देश के बाद कॉलेजों पर वित्तीय खर्च में बढोतरी हो सकती हैं। इसके साथ ही एसोसिएशन ऑफ टेक्निकल एंड प्रोफेशनल इंस्टीट्यूट ने मांग की है कि अतिथि शिक्षक के अनुपात को 20% रखा जाए।