राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि, छिंदवाड़ा । तामिया की ग्राम पंचायत घानाकोडिया के पिपरधार गांव में एक कच्चे मकान की दीवार ढहने से उसके नीचे दबकर दो मासूम बच्चियों की मौत हो गई है। जिस समय हादसा हुआ, तब दोनों बच्चियां बाहर खेल रही थीं। इसी दौरान कच्चे मकान की दीवार उनपर भरभराकर आ गिरी। जबतक दीवार का मलबा हटाकर बच्चियों को बाहर निकाला, तबतक मौत हो चुकी थी। पुलिस ने मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम कराया फिर शव स्वजन को सौंप दिया। मामले की जांच शुरू कर दी है। मामला सामने आने के बाद छिंदवाड़ा सांसद बंटी साहू ने मासूम बच्चियों की मौत पर दुख व्यक्त करते हुए शोकाकुल परिवार को हर संभव मदद मुहैय्या कराने का आश्वासन दिया है। साथ ही, पीड़ित परिवार को सहायता राशि उपलब्ध करा दी है। तामिया सहित पातालकोट क्षेत्र में लंबे समय से लगातार बारिश का दौर जारी है। तामिया आदिवासी इलाके में भारिया परिवार के लोग रहते हैं। परिवारों की हालत कमजोर होने के कारण यहां अधिकतर मकान मिट्टी गारे से बने हैं। बारिश के दिनों में ये दीवारें गीली हो जाती हैं, जिसके चलते यहां के लोग आए दिन हादसों का शिकार होते रहते हैं।