राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि। पनागर थाना क्षेत्र में एक शातिर दिमाग दंपति ने बैंक में रखी जमीन का ही डेढ़ करोड़ में सौदा कर दिया। सिर्फ यही नहीं मामला जब खुला तो जमीन के खरीदर के खिलाफ ही दंपती ने मामला दर्ज करवा दिया। पुलिस की जांच में यह तथ्य उजागर हुए तो अफसर भी दंग रह गए। दस्तावेजों की पड़ताल के बाद पुलिस ने माढ़ोताल ग्रीन सिटी निवासी दिनेश शुक्ला की रिपोर्ट पर आरोपित पति-पत्नी समेत तीन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार आवेदक दिनेश शुक्ला द्वारा दी गई शिकायत में बताया गया कि उनके पुत्र प्रतीक शुक्ला नेे ग्राम मनियारी कला में 1.06 हेक्टेयर भूमि क्रय करने का सौदा संतकुमार पटैल व सीताबाई पटैल से 55 लाख रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से एक करोड़ 37 लाख में हुआ था। वर्ष 2019 में यह राशि चैक व नकदी देकर मुख्तारआम व अनुबंध किया था। इस बीच किसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद होने व कोरोना काल के चलते जमीन बेचने वालों ने षड्यंत्र पूर्वक जमीन के कुछ हिस्से का सौदा देवेंद्र पटैल के नाम पर 49 लाख में कराते हुए रजिस्ट्री करा दी, लेकिन यह राशि उन्हें नहीं दी गई। शिकायत की जाच के बाद पुलिस ने जमीन बेचने के नाम पर 1 करोड़ 97 लाख रुपए की धाेखाधड़ी किया जाना पाए जाने पर संतकुमार, सीताबाई व देवेंद्र पटैल के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। जांच के बाद इस एफआइआर को निरस्त करने की प्रक्रिया पूरी की गई। शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया था कि जिस जमीन काे बेचने का सौदा संतकुमार व सीताबाई द्वारा किया गया था, वह जमीन वर्ष 2017 में बैंक में बंधक रखकर उस पर लोन लिया गया था। बैंक में जमीन बंधक होने के बाद उनके द्वारा रकम प्राप्त कर मुख्तारनामा लेख किया गया था, जो कि धोखाधड़ी व अपराध की परिधि में आता है।