राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि। भोपाल के शाहजहांनाबाद थाना पुलिस ने एक तलाकशुदा महिला की शिकायत पर एक दवा कारोबारी के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज किया है। आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है। शाहजहांनाबाद थाना पुलिस के मुताबिक क्षेत्र में रहने वाली 28 वर्षीय महिला घरों में खाना बनाने का काम करती है। उसका अपने पति से कुछ समय पहले तलाक हो चुका है। वह पिछले कुछ वर्ष से दवा कारोबारी मोहम्मद समीर खान के घर पर भी खाना बना रही थी। समीर का भी अपनी पत्नी से तलाक हो चुका है। इसी साल जनवरी माह में आरोपी समीर ने तलाकशुदा महिला को शादी करने का झांसा देकर अपने घर में उसके साथ बलात्कार किया। इसके बाद वह लगातार मई माह तक उसका शारीरिक शोषण करता रहा। जब समीर के स्वजन को उसके व महिला के संबंधों की जानकारी मिली, तो उन्होंने दोनों की शादी का विरोध किया। इसके बाद समीर ने महिला से शादी करने से इनकार कर दिया। जब महिला ने उस पर शादी का दबाव बनाया, तो आरोपी ने उसे धमकी दे डाली। इसके बाद महिला ने सोमवार को थाने पहुंच कर शिकायत कर दी।