राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि, लहार। लहार थाना अंतर्गत बड़ाेखरी गांव में सोमवार सुबह एक युवती का शव भूसा के कूप में मिला है। युवती के मुंह में भूसा भरा मिला है। युवती की हत्या गला दबाकर की गई है। घटना की जानकारी मिलते ही भिंड से एएसपी संजीव पाठक, लहार टीआइ परमानंद शर्मा मौके पर पहुंच गए। दतिया से एफएसएल टीम को भी बुलाया गया है। जानकारी के अनुसार लहार के बड़ोखरी गांव में मेवालाल शाक्य की 22 वर्षीय बेटी आरती रहती है। जबकि मेवालाल मिहोना में रहते हैं। रविवार को आरती का छोटा भाई पुष्पेंद्र शाक्य अहमदाबाद से गांव आया था। रात में भाई-बहन घर में सो रहे थे। भाई पुष्पेंद्र रात करीब साढ़े आठ बजे सो गया। रात करीब 10 से 11 बजे के बीच आरती अपनी चारपाई से खड़ी हुई और भाई को कमरे में सोता हुआ छोड़कर बाहर से ताला लगाकर चली गई। सुबह करीब सात बजे जब पुष्पेंद्र की नींद खुली और बहन काे घर में नहीं पाया तो गेट खोलने का प्रयास किया। लेकिन गेट बाहर से बंद था। पुष्पेंद्र ने पड़ोसियों की मदद से गेट खुलवाया और बहन की तलाश की। आरती का का शव करीब 100 मीटर दूर तिलक सिंह राजावत के बाड़े में भूसा के कूप में मिला। ग्रामीणाें ने शव मिलने की सूचना पुलिस को दी। पहले लहार थाना टीआइ मौके पर पहुंचे और इसके बाद भिंड से एएसपी संजीव पाठक मौके पर पहुंच गए। एएसपी ने दतिया से एफएसएल डॉक्टर को भी बुला लिया। बताया जाता है, कि युवती के मुंह में भूसा भरा मिला है। साथ ही गले में निशान मिले हैं। पुलिस अधिकारियों की मानें तो युवती की हत्या गला दबाकर की गई है। पुलिस ने मौत को संदिग्ध मान रही है।