राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि इन्दौर। विजय नगर थाना पुलिस ने एक युवक की शिकायत पर कैफे संचालक विभव शुक्ला उर्फ सोनू के विरुद्ध एफआइआर दर्ज की है। उसका आरोप है कि विभव ने उससे शादी का वादा किया तो ट्रांसगर्ल बन गया। पुलिस ने अप्राकृतिक कृत्य की धाराएं लगाई हैं। टीआइ सीबी सिंह के मुताबिक, 28 वर्षीय ट्रांसगर्ल की कानपुर निवासी सोनू से इंस्टाग्राम के माध्यम से दोस्ती हुई थी। सोनू ने सर्जरी करवाकर लड़के से लड़की बनने के लिए कहा। दोनों लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगे और कानपुर, वृंदावन, इंदौर और दिल्ली की अलग-अलग होटलों में संबंध बनाए। पिछले वर्ष जून में सोनू घर आया और युवक के स्वजन से भी शादी की चर्चा की। आरोपित और पीड़ित प्रेमी युगल की तरह रहते कई बार टूर पर गए। स्वजन से मिलवाने के लिए कानपुर भी बुलाया गया। इस दौरान उसने युवक के चेहरे की सर्जरी भी करवा दी। आरोप है कि कुछ दिनों पूर्व सोनू ने शादी से इनकार कर दिया। पुलिस ने शुरुआत में दुष्कर्म का प्रकरण समझकर जांच की, लेकिन कानूनी जानकारों से सलाह लेने के बाद अप्राकृतिक कृत्य की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया।