राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि राजगढ़। एक युवक को चोर समझते हुए ग्रामीणों ने गांव में पिलर से बांध दिया। युवक करीब चार घंटे तक बंधा रहा। बाद में कुछ लोगों की समझाइश के बाद उसे छोड़ा गया। युवक के बंधे होने का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया था। इसके बाद पुलिस द्वारा संबंधित पीड़ित युवक से संपर्क किया। बाद में युवक ने थाने पहुंचकर शिकायत की है। शिकायत पर पुलिस ने तीन युवकों के खिलाफ एफआइआर दर्ज की है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक भूतियाबे निवासी युवक कमलसिंह अपने घर पर ही कियोस्क् सेंटर संचालित करता है। रविवार शाम के समय कमल समीपस्थ गांव माथनिया में कियोस्क से जुड़े किसी काम को लेकर गया हुआ था। तब ही ग्रामीणों ने उसे चोरी के संदेह में पकड़ते हुए पिलर से बांध दिया। हालांकि आपसी विवाद होने का भी अनुमान लगाया जा रहा है। घटना के दौरान युवक ने अपना परिचय भी दिया व छोड़ने की मिन्नतें भी की, लेकिन आरोपितों ने युवक को छोड़ने से इंकार कर दिया। जिसके कारण करीब 4 घंटे तक युवक मौके पर ही बंधा रहा। बाद में कुछ लोगों की समझाश के बाद युवक को छोड़ दिया गया। घटना का वीडियो सोमवार देर शाम को इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया था। वीडियो वायरल होने के बाद युवक ने खुजनेर थाने पहुंचकर पूरी घटना के बारे में पुलिस को बताया। युवक कमलसिंह की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित बनेसिंह, भगवानसिंह व मनोहर के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। साथ ही पूरे घटनाक्रम को लेकर बारीकी से जांच शुरू कर दी है।