राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि, मुरैना। जिले में सबलगढ़ थानांतर्गत रामपुर रोड के सपन जादौन नामक युवक ने इंटरनेट मीडिया पर वीडियो बहुप्रसारित कर कमल रावत पर जमीन पर कब्जा करने के आरोप लगाए और डकैत पान सिंह तोमर तक बन जाने की धमकी दी। दो दिन पहले बहुप्रसारित वीडियो में समाज को भी आगे आने का आह्वान कर रहा था। रविवार को कमल रावत का शव रामपुर रोड मुक्तिधाम में पेड़ से लटका मिला। इससे आक्रोशित उसके स्वजन और समर्थकों ने सपन पर हत्या का मामला दर्ज कराने के लिए राममंदिर चौराहा-रामपुर रोड पर जाम लगा दिया। चार घंटे तक जाम लगा रहा। इस दौरान मामला ऐसा बिगड़ा कि भीड़ थाने पर पहुंची और पथराव कर दिया, जिसमें तीन से चार पुलिसकर्मियों के घायल होने की सूचना है। दरअसल, सड़क से जाम हटाने के बाद भीड़ सबलगढ़ थाने पर पहुंच गई, जहां पुलिस जांच के बाद कार्रवाई की बात कह रही थी, जबकि आक्रोशित लोग वीडियो बहुप्रसारित करने वाले सपन सहित अन्य लोगों पर हत्या का मामला दर्ज करने की बात कह रहे थे। शाम पांच बजे अचानक लोगों ने थाने पर पथराव कर दिया। भीड़ को खदेड़ने के लिए पुलिस ने लाठी चार्ज किया, इसके बाद ही मामला शांत हो सका। वहीं, देर शाम को पुलिस ने बाजार में फ्लैग मार्च भी निकाला। उधर, पुलिस को आक्रोशित लोगों ने पेड़ से शव को नहीं उतारने दिया था। आक्रोशित लोग हत्या का मामला दर्ज करने की मांग पर अड़े हुए थे, जबकि इस मामले में देर शाम तक भी कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है।