राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि भोपाल। पुराने शहर के ऐशबाग क्षेत्र में स्थित जगन्नाथ कालोनी में एक युवक पर मोहल्ले में ही रहने वाले युवक ने छुरी से जानलेवा हमला कर दिया। पीड़ित का कसूर सिर्फ यह था कि उसने आरोपित को अपने घर के सामने हंगामा करने से मना किया था। यह बात उसे नागवार गुजरी तो उसने छुरी मारकर उसे घायल कर दिया। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक उमेर खान जगन्नाथ कालोनी ऐशबाग में रहता है और एमपी नगर में कार डेकोरेशन का काम करता है। रविवार रात वह अपनी मां और भाइयों के साथ घर के सामने खड़े होकर बातचीत कर रहा था। इसी बीच मोहल्ले में रहने वाला अयान आया और गाली-गलौज करने लगा। उमेर ने विरोध किया तो आरोपित ने जेब से छुरी निकाली और उमेर के पेट की ओर वार कर दिया। बचाव में उमेर ने बायां हाथ आगे कर दिया तो छुरी उसकी हथेली में लगी, इससे हथेली कट गई और खून बहने लगा। उमेर ने शोर मचाया तो आसपास के लोग पहुंचे और बीच-बचाव किया। इस दौरान अयान धमकी देते हुए वहां से भाग निकला। परिजन उसे लेकर थाने पहुंचे, जहां से मेडिकल के लिए उसे अस्पताल भेजा गया। बाद में पुलिस ने आरोपित के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया।