राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि | “प्रेम,एकता एवम् भाईचारा बना रहे और हम सब मिलकर साथ रहें,यही इस “अवार्ड” का उद्देश्य है और फिल्मकार जलज जी का सपना भी।” “78 वें स्वतंत्रता दिवस” के शुभ अवसर पर “जलज एण्ड प्रिया क्रियेशंस” और “जलज बॉलीवुड एकेडमी एण्ड फिल्म मेकिंग स्टूडियो” द्वारा बॉलीवुड सहित देश की अन्य क्षेत्रों की हस्तियों को “एकता अवार्ड” द्वारा सम्मानित किया गया है।“प्रेम,एकता एवम् भाईचारा बना रहे और प्रेम-मोहब्बत से साथ रहें और काम करें,यही इस “अवार्ड” का उद्देश्य है और फिल्मकार जलज जी का सपना है।” रवीश कुमार जी,मनोज अग्रवाल,बॉलीवुड रिपोर्टर गिरजा शंकर अग्रवाल,रजामुराद, बीरसिंह,डॉ.वी.बी.धुरिया, राकेश जेर,एन.कुमार,अंकुर जी,जे.पी.कृष्णा,दीपक पचोर जी,शेख शकील हैदर,ज़बीर खान,रुखसाना शेख,रीता बिस्वास,आशा यादव,राज चौबे,पायल नैब, अभिजीत विनायक भालेराव, मित्रपाल शिशौदिया, मो.जहाँगीर, डॉ.जय संजय रामटेके, डॉ.अमीन, अंजनि श्रीवास्तव, अभिषेक भारद्वाज, श्याम मोहन गुप्ता,मोनिका श्रीवास्तव, साक्षी, डॉ.अहमद खान,रेहान खान, किशोर श्रीवास्तव,तूलिका सेठ,हेमा चुग,अबू खान,परमजीत कौर,जसप्रीति कौर आदि देश की 251 हस्तियाँ सम्मानित की गयीं हैं।