प्रदेश स्तर पर शतरंज व तीरंदाजी में सीहोर को किया गौरवान्वित
राष्ट्र आजकल/संतोष मोहनिया/सीहोर
सीहोर। कहते हैं प्रतिभा किसी छिपाये नही छिपती और लक्ष्य की ओर अग्रसर रहने वालों को एक दिन सफलता अवश्य ही मिलती है, ऐसा ही उदाहरण 53 वीं केन्द्रीय विद्यालय संगठन खेलकूद प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता जो कि दिनांक 25 जुलाई 2024 से 27 जुलाई 2024 तक ग्वालियर में आयोजित हुई। जिसमें केन्द्रीय विद्यालय सीहोर के छात्र अनंत जोशी ने शतरंज में गोल्ड मेडल व एकता मोहनिया ने तीरंदाजी में गोल्ड मेडल, निहार मोहनिया ने तीरंदाजी में ब्रांज मेडल व सचिन मेवाड़ा ने बेडमिंटन में ब्रांज मेडल जीतकर नेशनल के लिए क्वालिफाई किया है। छात्रों की इस उपलब्धि पर विभिन्न खेल संगठनों व खेल प्रेमियों ने हर्ष व्यक्त कर बधाई देते हुए शुभकामनाऐं प्रेषित की है।