एमपी के रतलाम जिले मैं GRP थाने के पास आधी रात को युवक पर चाकू से हमला सीसीटीवी में कैद हुई पूरी वारदात

शनिवार और रविवार की दरमियानी रात लगभग 1:30 बजे रतलाम रेलवे स्टेशन परिसर में एक सिरफिरे युवक ने नीमच से आए एक यात्री पर अचानक पीछे से चाकू से हमला कर दिया। हमले में घायल युवक किसी तरह मौके से भागकर अपनी जान बचाने में सफल रहा। इसके बावजूद आरोपित का आतंक यहीं नहीं थमा और उसने स्टेशन परिसर में खड़े एक ई-रिक्शा और एक कार पर भी चाकू से वार कर दिए।
इस घटना में रामवतार कालोनी, थाना बगाना, नीमच निवासी 24 वर्षीय सादिक पुत्र जाकिर हुसैन शाह घायल हुआ है। सादिक ने बताया कि वह बांद्रा टर्मिनस ट्रेन से रतलाम पहुंचा था। प्लेटफॉर्म 7 से पुराने माल गोदाम वाले ब्रिज से होकर प्लेटफॉर्म 4 की ओर उतरते समय वह स्टेशन से बाहर पैदल जा रहा था, तभी पीछे से आए एक युवक ने अचानक उस पर चाकू से हमला कर दिया।
हमले के बाद सादिक जान बचाने के लिए दौड़ पड़ा और अपने स्वजनों को सूचना दी। इसके बाद परिजन और आसपास मौजूद लोगों की मदद से उसे अस्पताल पहुंचाया गया। सादिक रतलाम के राजेंद्र नगर में रहने वाली खाला सास की बेटी की शादी में शामिल होने आया था।
जीआरपी थाने से मात्र 100 मीटर की दूरी पर वारदात
यह सनसनीखेज वारदात जीआरपी थाने से मात्र 100 मीटर की दूरी पर हुई। उल्लेखनीय है कि चार दिन पहले 31 दिसंबर की रात को भी इसी स्थान पर बाबू डामर नामक आरोपित ने दो युवकों पर चाकू से हमला किया था। लगातार हो रही घटनाओं से जीआरपी और आरपीएफ की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं।
सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि सादिक फोन पर बात कर रहा था, तभी पीछे से आ रहे युवक ने अचानक चाकू निकालकर उसके बाएं पैर की जांघ पर वार किया। इसके बाद आरोपित दोबारा लौटकर अन्य लोगों और वाहनों को डराने की कोशिश करता नजर आता है और बेखौफ होकर मौके से चला जाता है।
आरोपी अमन बोरासी की तलाश जारी
जीआरपी थाना प्रभारी मोतीराम चौधरी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपित की पहचान अमन पुत्र प्रकाश बोरासी, निवासी जावरा फाटक के रूप में हुई है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि हमला बिना किसी विवाद या कारण के किया गया। मामले में प्रकरण दर्ज कर लिया गया है और आरोपित की तलाश जारी है।





