तकनीकी शिक्षा संचालनालय ने एनआरआई सीटों की प्रवेश प्रक्रिया का कार्यक्रम जारी कर दिया है। अन्य सीटों पर प्रवेश की प्रक्रिया भी 10 सितंबर के बाद शुरू हो जाएगी। इसका कार्यक्रम भी एक-दो दिन में जारी कर दिया जाएगा। एनआरआई सीटों पर प्रवेश के लिए छात्र 9 से 15 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं। आवेदन के बाद दस्तावेजों का सत्यापन 17 सितंबर को होगा। उसी दिन छात्रों को सीट आवंटन पत्र जारी कर दिए जाएंगे।

भोपाल (राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि): पहले चरण में जेइइ के परिणाम के आधार पर प्रवेश होंगे।| मध्य प्रदेश के इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश प्रक्रिया बुधवार से शुरू गई है। सबसे पहले एनआरआई विद्यार्थियों के लिए आरक्षित सीटों पर प्रवेश शुरू होंगे। इसके बाद अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू होगी।
प्रवेश प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन रहेगी। गौरतलब है कि जेइइ-मेन का एग्जाम नहीं होने की वजह से इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन शुरू नहीं हो पा रहे थे। जेइइ अब हो चुका है। इसके परिणाम भी जल्द जारी हो जाएंगे। पहले चरण में जेइइ के परिणाम के आधार पर प्रवेश होंगे।
जेइइ के बाद खाली बची सीटों पर बारहवीं के परीक्षा परिणामों के आधार पर प्रवेश होंगे।