राष्ट्र आजकल/जितेंद्र सेन/बेरसिया
बैरसिया में एनीमिया मुक्त भारत अभियान का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ संपन्न बैरसिया के वाइट हाउस में सीबीएमओ डॉ किरण वाडिवा की अध्यक्षता में एनीमिया मुक्त भारत अभियान पल्स पोलिया, विटामिन ए अनुपूरण दस्तक का एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न हुआ प्रशिक्षण मे देव कुमार दुबे संभागीय कोऑर्डिनेटर एवं एनएचएम राजीव मेनन एवं निपी से राम सूर्यवंशी एवं बीसीएम प्रवीण मालवी बीपीएम नम्रता कूड़े ने विभिन्न विषयों पर स्वास्थ्य के अमले को प्रशिक्षण दिया गया 11 जनवरी से 12 फरवरी तकहोने वाले दस्तक अभियान 23 जनवरी से 25 जनवरी तक पल्स पोलियो अभियान एवं ग्राम स्तर से 0 से 5 वर्ष के बच्चे 5 से 18 वर्ष तक स्कूली बच्चे शाला त्यागी बच्चे गर्भवती माताएं अन्य महिलाये एवं पुरुषों में पाए जाने वाले एनीमिया के लक्षण प्रकार एवं बचाव की जानकारी दी गई