सोशल मीडिया के जरिए, टीम इंडिया के लेग स्पिनर युजवेंद्रा सिंह चहल ने शनिवार को धनश्री वर्मा के साथ सगाई करने की जानकारी दी।

उनके सगाई करने के बाद उन्हें टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह, रोहित शर्मा समेत कई अन्य क्रिकेटरों और फैंस ने बधाईयां दी।
चहल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं; और धनश्री वर्मा को काफी समय से जानते हैं, अक्सर इंस्टाग्राम पर एक- दुसरे से बातचीत करते हुए फेनस ने देखा है।
सहवाग ने चहल को मजाकिया अंदाज में बधाई देते हुए लिखा कि, ‘आपदा को अवसर में बदल दिया, बधाई।’ टीम इंडिया के पूर्व ओपनर बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने उन्हें अनोखे अंदाज में बधाई दी।
सहवाग और चहल हरियाणा स्टेट टीम के लिए एक साथ खेल चुके हैं।
युजवेंद्र चहल मार्च के आखिरी सप्ताह से कोविड 19 महामारी की वजह से क्रिकेट से दूर हैं, अब वो इस साल विराट कोहली की अगुआई में आइपीएल 2019 में रॉयल चैलेंजर बैंगलोर के लिए खेलते नजर आएंगे।।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के दौरान वो टीम इंडिया का हिस्सा थे, लेकिन ये सीरीज कोरोना महामारी की वजह से स्थगित कर दिया गया था।