राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि। इस हफ्ते सोने के दाम में गिरावट देखने को मिली है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के अनुसार सर्राफा बाजार में इस हफ्ते की शुरुआत, यानी 18 सितंबर को सोना 59,320 रुपए पर था, जो अब, यानी 23 सितंबर को 59,134 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। यानी इस हफ्ते इसकी कीमत में 186 रुपए की गिरावट आई है।
IBJA की वेबसाइट के अनुसार इस हफ्ते चांदी में हजार रुपए से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है। इस हफ्ते की शुरुआत में ये 72,115 रुपए पर थी, जो अब 73,175 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है। यानी इस हफ्ते इसकी कीमत 1,060 रुपए बढ़ी है।
आने वाले दिनों में बढ़ सकते हैं दाम
एक्सपर्ट्स के अनुसार त्योहारों में सोने-चांदी की बीच मांग बढ़ेगी। इसके चलते दिवाली तक सोना 62,000 रुपए प्रति 10 ग्राम और चांदी 78-80 हजार रुपए प्रति किलो तक जा सकती है। 2023 के अंत तक सोना 65,000 रुपए का और चांदी 90,000 रुपए तक पहुंचने की संभावना है।
गोल्ड ETF में अगस्त में आया रिकॉर्ड निवेश
गोल्ड ETF (गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड) में बीते महीने यानी अगस्त में 1,028 करोड़ रुपए का निवेश हुआ। ये गोल्ड ETF में 16 महीनों का रिकॉर्ड निवेश है। इससे पहले अप्रैल 2022 में रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण इसमें 1,100 करोड़ रुपए का निवेश हुआ था। इस साल अमेरिका में ब्याज दरें लगातार बढ़ने से रिस्क बढ़ने के चलते गोल्ड ETF में निवेश बढ़ा है।
म्यूचुअल फंड कंपनियों के संगठन एम्फी के आंकड़ों के मुताबिक, गोल्ड ETF में 2023 में अब तक 73.40% निवेश सिर्फ अगस्त में आया। इस साल में अगस्त तक इसमें कुल 1,400 करोड़ रुपए का निवेश हुआ है। जुलाई में गोल्ड ETF में 456 करोड़ रुपए आए थे।